Posts

Showing posts from January 23, 2021

Kori/koli Samaaj

Image
कोरी मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से कोरी जाति:  कोरी  एक हिन्दू जाति है जिनको  कोली ,  बुनकर  तथा  जुलाहा  के नाम से भी जाना जाता है। यें उत्तर भारत के सभी जनपदों में निवास करतें है। इनके पूर्वज खेती, कपडा बुनाई इत्यादि कार्य करते थे एवं कुछ क्षत्रिय थे। वर्तमान में येें सभी राज्यो में सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी व अधिकारी पदों पर कार्यरत है और राजनीति में भी इस जाति का काफी अच्छा योगदान है। यें प्रायः  सिंह, वर्मा ,  कोरी  एवं अपने  गोत्र  के उपनामो द्वारा पहचाने जाते है।  महाराष्ट्र में इस जाति की काफी जनसंख्या है। गुजरात में 20 से 22 प्रतिशत जनसँख्या कोरी (कोली) जाति की है। श्रीराम के इक्षवाकु वंश से सूर्यवंशी, सूर्यवंशी से कोलिय और इससे कोली अथवा कोरी जाति विकसित हुई। आज समय के साथ-साथ अलग-२ स्थानों पर इसे अलग-२ नामों से इंगित किया गया है, जैसे- कोरी, कोली, बुनकर, हिन्दू जुलाहा, कबीर पंथी, भुइयार, तंतवाय आदि। महाराष्ट्र मे यह जाती कोली महादेव, टोकरे कोली आदिवासी नाम से जानी जाती हैं और इनको यहाँ अनुसूचित ...